भरथना: क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भरथना तहसीलदार राजकुमार सिंह, एसडी आई सर्वेश सिंह,एडीओ ब्लॉक का आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बुके व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही बच्चों को अच्छे कार्यक्रम के लिए प्रस्तुति पर सम्मानित किया गया व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अच्छे कार्यों के सहयोग के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।
तहसीलदार भरथना ने कहा कि एक ओर जहां बच्चों को शिक्षित करने तथा उनके भविष्य को संवारने की जितनी जिम्मेदारी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वहीं दूसरी ओर नामांकन व बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। उन्होंने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला वर्मा सरैया, मंजू देवी सरैया, रीना पोरवाल सरैया, रीता गुप्ता सरैया, रेशमा बानो सरैया, वेबी तबस्सुम भोली, सीमा श्रीवास्तव बाहरपुर आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही ।