सोसल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पड़ी करना पडा महंगा,4 गिरफ्तार

भगवान् राम व माता सीता के प्रति दर्शाया था अभद्र विडिओ

इटावा l जनपद में बसरेहर पुलिस ने सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर धर्म समुदाय पर टिपण्णी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा सोशल मीडिया पर चौबीसों घण्टे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिससे सामाजिक सौहार्द खराब ना होने पाए। इसी क्रम में तीन युवकों द्वारा इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम व माता सीता के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग कर तथा अश्लील इशारे करते हुए एक वीडियो सामने आई। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा टिपण्णी करने वाले युवकों की लोकेशन पता की गई।

प्राप्त लोकेशन के आधार पर बसरेहर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 8 फरवरी की दोपहर लगभग पौने दो बजे चार युवकों को बसरेहर थाना क्षेत्रांतर्गत बनकटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए चारों युवक त्रिवेन्द्र कुमार, गुलशन कुमार,अंकेश कुमार,निगम बाबू निवासीगण ग्राम नगला काछियान थाना बसरेहर है।

उक्त मामले के संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार किए गए चारों युवकों द्वारा सोशल मिडिया पर सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से भगवान के लिए अभद्र टिपण्णी की गई थी। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है । मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *