सोसल मीडिया स्टार राजा शिवानी ने बिखेरा जलवा
शिक्षक की गोद में उत्थान पलता है, सारा जहां शिक्षक के पीछे ही चलता है शिक्षक काल की गति मोड सकता है ,शिक्षक धारा से अंबर को जोड़ सकता है को चरितार्थ करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ राम जानकी दीक्षित के संयोजन में नव्या न्यूज एवम् दैनिक लोक भारती द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौबे ने कहा कि आप जैसे शिक्षकों की वजह से ही मैं इस पोस्ट पर हूं शिक्षण और संस्कार के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए प्रियंका मिश्रा, कल्पना सिंह ,जितेंद्र तिवारी ,माधुरी सिंह, मधु, रीता कुशवाहा ,चित्रा ,मोहिनी, रेखा ,संध्या, आशा, प्रतिभा ,रघुवीर तोमर, नौशाद अली ,नारायण दीक्षित, निजामुद्दीन ,देवयानी, रीना ,जय किशन ,वासुदेव ,मौ. शकील को शील्ड पट्टिका मेडल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में SRG मीनाक्षी पांडे ,संजीव चतुर्वेदी, ए आर पी- राकेश पांडे ,संजय त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ए आर पी- महेवा राजेंद्र दीक्षित ,डॉक्टर विकास वर्मा ,जेई अमर बहादुर सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि शर्मा ,कामना सिंह अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ उपस्थित रहे। आयोजक टीम में स्वामी शरण श्रीवास्तव नव्या न्यूज़ के मुख्य संपादक रिंकू तिवारी एवं रीना तिवारी, चीफ ऑफ ब्यूरो हरिश्चंद्र तिवारी, सुशील ,दिलीप भदोरिया, गौरव पांडे, आशुतोष बाजपेई, रवि ,आशीष, पवन ,अरविंद, मूलचंद राठौर आदि रहे।
शिक्षकों के प्रति विशेष आभार जताते हुए इटावा के मशहूर यू ट्यूबर राजा-शिवानी राजपूत ने अपनी प्रस्तुति दी। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर राम जानकी दीक्षित ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों से आवाहन किया कि आओ हम संकल्प करें कि अपना फर्ज निभाएंगे और अपने विद्यालय ब्लॉक एवं जिला को निपुण बनाएंगे।
Post Views: 190