प्रियंका के पति की डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है ,और प्रियंका अपने चचेरे देवर के साथ रहती है
Report by Ashutosh Bajpai Etawah
औरैया Auraiya District जनपद में एक ऐसी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसने अपने ही 4 बच्चो में से 3 बच्चो को मौत के घाट उतार दिया चौथा बच्चा मिला सही सलामत नदी किनारे एक साथ 3 बच्चो की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक बच्चो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और सही सलामत मिले बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंची , आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

https://www.facebook.com/share/v/rhyYsREyXEAJfkTT/?mibextid=qi2Omg
फफूंद थाना क्षेत्र के केशमपुर ग्राम के समीप नदी किनारे बने घाट पर एक साथ 3 बच्चो की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई , सूचना मिलने पर फफूंद थाना और औरैया कोतवाली पुलिस के साथ साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने मृतक तीनों बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया , चौथा बच्चा सही सलामत बरामद हुआ जिसने घटना की जानकारी दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की फफूंद थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही फफूंद और औरैया कोतवाली पुलिस के साथ साथ दोनो co भी मौके पर पहुंचे ।
घटनास्थल पर 3 बच्चो की डेड बॉडी बरामद हुई है , जिनके मुंह से झाग निकल रहा है , दोनो बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , तीसरा बच्चा सही सलामत मिला है जिसने बताया है की उसकी मां का नाम प्रियंका है जो की फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम अटा बरौआ की रहने वाली है , प्रियंका के पति की डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है ,और प्रियंका अपने चचेरे देवर के साथ रहती है ,आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।