इटावा ( Etawah ) पहुंचे सपा ( Samajwadi Party ) रास्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal Singh Yadav ) निजी कार्यक्रम में हुए उपस्थित,मीडिया के सवालों पर दिया बयान
अलीगढ़ में हुए राम बारात में विवाद में बोले : कहा कि बीजेपी पुरी तरह से लॉ इन आर्डर के नाम पर इस सरकार में जनता का हो रहा है उत्पीड़न,7 साल सरकार को होने जा रहे है लेकिन विकास व गद्धमुक्त सड़के नही बना पाई तो पूरी तरह से ये सरकार अपना इकबाल खो चुकी है,

मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस व सपा ने उम्मीदवार उतारने पर बयान दिया कहा कि दोनो दलों के राष्ट्रीय नेता अभी इस पर बात करेंगे,सपा का पूरा प्रयास है कि इंडिया गठबन्धन हो,
स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prashad Maurya ) का बयान की हिन्दू सभा ने भारत को विभाजित पर कहा की ये उनका व्यक्तिगत बयान है समाजवादी पार्टी का नही है,स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनवरी से अयोद्या में नया नाटक शुरू होने पर कहा कि भाजपा ( Bhartiya Janta Party ) जब चुनाव आता है तो जनता को भृमित करने का काम करती है जब से भाजपा आई है तब से देश को हर तरह से कमजोर करने का काम किया है,भाजपा विभाजन की राजनीति करती है,समाज के एक दूसरे लोगो को लड़ाती है,
अखिलेश यादव के बयान भजपा धर्म किं राजनीति बात पर सहमति जताते हुए कहा घटना ( Devariya ) दोनो परिवारों के साथ हुई है,भजपा को दोनो परिवार के साथ सम्वेदना रखना चाहिए,समाजवादी पार्टी की तरफ से कहना है कि जातीय जंगड़ना होनी चाहिए,जब तक जंगड़ना नही होगी तब तक सभी लोगो कोठीक से आरक्षण नही मिल सकता है,भाजपा जातीय जंगड़ना से भाग रही है जैसे ही समाजवाडो पार्टी सत्ता में आएगी जातीय जंगड़ना कराएगी,

डिप्टी सीएम ने अपने एकाउंट में सर्वेंट शब्द के इस्तेमाल पर बोले कि जब उन्होंने लिखा तो हम उसपर क्या कमेंट करे,कांग्रेस ने 30 सीट की मांग करने पर मजाक मजाक में कहा कि इसकी चिंता राट्रीय नेता मिल कर कर कर लेंगे आप वहिंता मत करो,तो वही आज किसानों द्ववारा इटावा में धान खरीद ने होने पर धरना दिया जिस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये सरकार वादे करती है असफल है न किसानों को फसलों कि कीमत दे पा रही न बिजली दे पारहि है जिस कारण भारतीय जनता पार्टी हर तरह से असफल है ।