इंडिया गठबंधन घमंडिया गठबंधन है , सपा अराजकता फैलाने वाली है पार्टी – सुब्रत पाठक

आगामी लोकसभा चुनाव में सपा का अंडा आएगा सुब्रत पाठक

Report by : Ashutosh Bajpai Etawah

इटावा ( Etawah ) के भरथना ( Bharthana ) में कन्नौज ( Kannauj ) के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ( BJP MP Subrata Pathak ) ने ग्राम कंधेशी पचार पहुंचकर सर्व सेवा समिति ( Sarve Seva Samiti ) के सौजन्य से द्वितीय नव दुर्गा पूजा महोत्सव ( Durga Puja Festival ) का शुभारंभ किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने सांसद का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । यहां उन्होंने माता की पूजा अर्चना की इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा इंडिया गठबंधन घमंडिया गठबंधन है, इनकी देश विरोधी साजिशें सबके सामने आ रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव में सपा ( Samajwadi Party ) का अंडा आएगा । उन्होंने कहा कि जब किसी गुंडा माफिया को कष्ट होता है तो अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) को सबसे ज्यादा कष्ट होता है। जातीय जनगणना पर सांसद बोले कि देश में गरीबो की जनसंख्या ज्यादा है, देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबो का है। विपक्ष फूट डालो राज करो कि राजनीति पर काम करता है, लेकिन अब ये नही चलेगा।

अखिलेश के गेट फांद कर JPNIC जाने पर कहा कि सपा आराजको की पार्टी है जब नेता ही अराजकता पर उतर आए तो अन्य लोगो का क्या। मायावती से गठबंधन पर उन्होंने कहां कि अखिलेश यादव को अपनी जमीनी हकीकत पता है, की अकेले वो जीत नही पाएंगे इस लिये वो गठबंधन के लिये आतुर है, ये मायावती को तय करना है। सपा ने सरकार में रह कर केवल लूट की है आज उन्हें गरीबो की हालात दिख रही है पहले तो भ्रस्टाचार में लिप्त रहे है उन्हें पहले जनता की सेवा करनी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *