ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
अपना दल (एस) इटावा ने अपना दल (एस) इटावा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल श्रीवास्तव की बेटी कु० आंशी श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिभा के बल पर 97.7 प्रतिशत अंक हाईस्कूल की परीक्षा पाकर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया आंशी की प्रबल इच्छा डॉक्टर बनने की है, अपना दल (एस) के साथ – साथ जनपद – इटावा का नाम रोशन करने किया।
राहुल श्रीवास्तव क आवास पर प्रमुख समाज सेवी “डॉ० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस) के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष – हरीओम सिंह चौहान,जिला सचिव डॉ० सुधीर सविता अरूण कुमार दुबे , जिला कोषाध्यक्ष दीपक सविता एससीएसटी मंच के जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाटव वशं श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं ने फूल माला अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह एवं मिठाई खिलाकर अशीं श्रीवास्तव की सफलता पर अनंत बधाई दी।आंशी ने बताया कि डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती हूँ।डॉ० हरीशंकर पटेल ने आंशी श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए कहाँ कि विज्ञान भी मानता है बेटियों में बेटो से एक गुण ज्यादा होता है,आंशी बेटी से कहां पढ़ाई में जो भी आवश्यकता होगी उसे पार्टी पूरा करने का प्रयास करेगी।