ब्रजेश पोरवाल- एएडीटर/चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
–उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से पर्दा फास करने की मांग की
इटावा 10 अप्रैल दोपहर लगभग १ बजे महेरा चुंगी इटावा में ४ अज्ञात बदमाशों ने सेल्समेन शिवकुमार जो की फ्रेंड्स एंटरप्राइज पे कार्यरत हैं से उनका १ झोला जिसमे लगभग40000-45000 का सामान था लूट कर फरार हो गए जिसकी रिपोर्ट फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज़ करा दी गयी है लेकिन अभी तक इसमें कोई भी गिरफ़्तारी नहीं हो पायी है।
इटावा शहर में दिन दहाड़े ऐसी लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग में भय एवं असुरक्षा का माहौल है
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप शहर महामंत्री विवेक गुप्ता कोषाध्यक्ष दीपचंद जैन युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता महामंत्री राघव यादव युवा शहर अध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे युवा शहर उपाध्यक्ष वैभव अवस्थी जिला प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त घटनाक्रम का जल्द ही पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए उचित कार्यवाही करके शहर में अपराधियों के हौसले पस्त किये जाएँ , ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।