11000 की लाइन के दो विद्युत पोल टूट कर गिर गए,बड़ा हादसा टला – Times of Aryavart

11000 की लाइन के दो विद्युत पोल टूट कर गिर गए जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टला

Etawah : बकेवर कस्बा की लखना रोड स्थित बम्बिया के समीप ग्यारह हजार की लाइन के विद्युत पोल टूटने से बड़ा हादसा टला वहीं करीब पच्चास से अधिक गांवों की लाइन बाधित रही स्थानीय लोगों ने विद्युत पोल को दूसरे स्थान पर लगाये जाने की मांग पर अड़ रहे काफी समय बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर विद्युत पोल लगने के बाद विद्युत सप्लाई चालू की गयी।


कस्बा बकेवर की लखना रोड पर स्थित बम्बिया की पटरी के समीप लगे 11000 की लाइन के दो विद्युत पोल टूट कर गिर गए जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टला सूचना पर जे‌ई वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत पोल को लगवाने का प्रयास किया स्थानीय लोगों ने उक्त स्थान पर लग रहे विद्युत पोल लगने का विरोध किया स्थानीय लोगों ने बताया कि 11000 की लाइन उनके मकान के ऊपर से निकली है बीते कुछ वर्ष पहले विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई थी तथा एक लोग घायल हो गया था आगे भी घटना घटित होने की आशंका है

इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के जे‌ई से उक्त 11000 की लाइन के पोल को दूसरे स्थान पर गढ़वाये जाने की मांग करते रहे। विद्युत पोल टूटने से करीब पच्चास गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रही।
वहीं स्थानीय निवासी दिनेश कठेरिया ने बताया कि उक्त समस्या की शिकायत क‌ई बार बिजली विभाग में की है ग्यारह हजार की लाइन घर के पीछे से हमारी जगह से निकली है उक्त समस्या की अभी तक कोई सुनवायी नहीं हुई है।


वही ज‌ई वीरेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों को समझा बूझकर उक्त पोल को दूसरे स्थान पर करवाया साथ ही जे‌ई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एस्टीमेट बनवाया जा रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *