हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत, बेटी की हालत गंभीर

हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत, बेटी की हालत गंभीर

अमरोहा जनपद ( Amroha District ) के गजरौला ( Gajraula ) में नेशनल हाइवे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी अस्पताल ( Private Hospital ) में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ ( Merut ) के लिए रेफर किया गया। बाइक सवार किसान ससुराल से अपने बच्चों को साथ लेकर गांव लौट रहा था।


गजरौला हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव ( Muhamdabad Village Amroha ) के निकट सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाइखेड़ा ( Baikheda ) निवासी हरिओम (35) और उसके आठ वर्ष के बेटे पवन की मौत हो गई। हादसे में हरिओम की 15 साल की बेटी अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाने के साथ घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। किसान हरिओम की गजरौला थाना क्षेत्र के गांव जाटों वाली में ससुराल है। हरिओम की बेटी अंजलि अपनी ननिहाल में थी। सोमवार की शाम हरिओम ससुराल से अपनी बेटी को लेकर गांव जा रहा था।आठ साल का बेटा पवन साथ था। वह हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव और ओसीता जगदेवपुर कट के निकट पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हरिओम व पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही ब्रजघाट चौकी इंचार्ज राकेश बंसल और कुछ ही देर में थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी पर भेज दिए।


घायल किशोरी अंजलि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की जानकारी की जा रही है।

सीओ मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर का कहना है कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसके बेटे की मौत का मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *