हल्द्वानी हिंसा के बाद तौकीर राजा ने किया आह्वान, बरेली में भड़की हिंसा

Times of Aryavart

शुक्रवार को तौकीर रजा ने दरगाह आला हजरत पर नमाज पढ़ी। बाद में कहा कि हमारा नौजवान जवाब देगा, तो मुल्क के हालात खराब होंगे। हमने ज्यादती और जुल्म देखा है। हमारे लोगों को जबरदस्ती रोका गया। हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल किया। हिंदू संगठन हुकूमत के दम पर बेईमानी कर रहे हैं। अदालत आस्था के अनुसार काम कर रही है।

कुछ संगठन को कंट्रोल नहीं किया गया, तो दिक्कत होगी। अगर हुकूमत दंगा चाहती है, तो हम तैयार हैं। मेरी मांग है कि मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किया जाए, बुलडोजर की कार्रवाई क्यों हो रही है? अदालत के सामने आरोपी को पेश करें।

ज्ञानवापी मस्जिद के प्रकरण को लेकर आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान द्वारा जुमे के नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में पहुंचकर जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया था। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए शहर को चार जोन में बाट कर भीड़ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। जुमे के नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थन समर्थको द्वारा इस्लामिया मैदान में जाने का प्रयास किया गया। इस दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन विरोधी नारों के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की का दौर चला। शाम 4 बजे पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने सूझबूझ से मौलाना मौलाना तौकीर रजा से ज्ञापन लिया और सांकेतिक गिरफ्तारी दिखाकर मामलों को शांत करने का प्रयास किया। शाम 4:00 बजते बजते बरादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज चौराहे के पास पुराना शहर से निकले कुछ अराजक तत्वों ने श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस की घेराबंदी तोड़ने का प्रयास किया पुलिस के रोकने के बाद पुलिस विरोधी नारेबाजी की गई। और बाजार में पथराव किया गया जिसके कारण बाजार में अपराधपरी मच गई। दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान बंद कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। इसी बीच अराजकों ने वहां से गुजर राहगीरों को निशाना बनाया। साथ उनके साथ मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने खुरपतियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया। यहां बताते चले की शहर की फिजा को देखते हुए स्कूलों के प्रबंधकों ने अचानक बच्चों की छुट्टी का मैसेज जब अभिभावकों के पास भेजो तो शहर की स्थिति और भी चिंता जनक हो गई। आज भी शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में तथा मुख्य बाजारों में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Fecebook

https://www.facebook.com/watch/?v=932047531770991

Times of Aryavart News Netwark के साथ जुड़ने के लिए संपर्क करें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *