ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त-7017774931
इटावा। सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रह्म नगर, इटावा की छात्रा अदिति का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय साम्हो,भरथना (इटावा) में होने के अवसर पर डॉ० हरीशंकर पटेल जी व दीप बिसारिया ने छात्रा को पुरुस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख मीठा कराया।
महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित “डॉ०हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य -अपना दल (एस) ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की मेहनत व दूरदर्शिता से होनहार बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का जो कार्य कर रहे है वह अद्वितीय है। सभी सम्मानित शिक्षक एवं खाशतौर पर प्रबन्धक दीप बिसारियां बधाई के पात्र हैं , कक्षा 5 की छात्रा अदिति की कड़ी मेहनत का परिणाम आज सामने है ,भविष्य में सिटी पब्लिक स्कूल सफलता के सोपानों की ओर अग्रसरित हो , बेटी अदिति को आशीर्वाद देते हुए यह भी कहा कि वह जीवन में नए आयामो पर पहुंचे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीप बिसारिया ने कहा कि छात्रा अदिति ने अपनी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अदिति को ढ़ेरों बधाई दी। बधाई देने वालों में श्री दिव्यांश बिसारिया, संदीप , कु दीक्षा ,कु,मुस्कान,कु, स्वेता,कु, सृष्टि, अनिल मिश्रा आदि।