सिंधी समाज ने झूलेलाल की जयंती को बड़े ही धूमधाम और हर्षोंल्लास के साथ मनाया

ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

भरथना नगर के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में स्थित सिंधी धर्मशाला में झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष में सिंधी समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ धार्मिक भजनों पर नाचते गाते बड़े ही धूमधाम और हर्षोंल्लास के साथ जुलूस निकाला।

और पूरे विधि, विधान से परंपरागत अमर महाराज द्वारा झूलेलाल की आरती अर्चना हुई , झूलेलाल की जयंती के अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा क्षेत्र से आए हुए सभी लोगों को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया जिसमें सिंधी समाज के लोगों ने और सिंधी कॉलोनी की लेडीजो ने भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।

जयंती के इस खास अवसर पर सिंधी समाज के जमुना दास लखवानी, लख्मीचंद उत्तमानी, शंकर लाल वरयानी, प्रदीप कुमार आवतानी, कमल भाटिया एडवोकेट, महेंद्र सिंधी, श्याम नंदवानी, महेश भाटिया, शंकर लाल वरयानी, संजय माधवानी, ओम प्रकाश उत्तमानी, नमन भाटिया, राधे श्याम उत्तमानी आदि के साथ सिंधी समाज के तमाम लोगों ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *