ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा विकास खण्ड बढ़पुरा इटावा में खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा श्री बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में समर कैम्प का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है ।समर कैंप के अन्तर्गत छटवें दिन डा.राधेश्याम के द्वारा बच्चों को सी.पी.आर. एवं संचारी रोग तथा गैरसंचारी रोगों के बचाब के बारें में छात्रों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया यह रोग कैसे फैलते हैं व इन रोगों से हम अपने आप कैसे बचाये रख सकते है इसकी विस्तार पूर्वक छात्रौ को जानकारी दी ।

आगे डा.साहब ने दिल का दौरा पड़ने के बाद हम क्या व कैसे करें, इस सन्दर्भ में डेमों प्रस्तुत कर छात्रो को अवगत कराया साथ ही वीडियो के माध्यम से सी.पी.आर.को भी समझाया।
आज अशोक कुमार व कुमारी शिवानी राजपूत ने बच्चो कम्प्यूटर के विभिन्न पार्टों से अवगत कराते हुए कम्प्यूट की बेसिक जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय सूखाताल के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र राजपूत, अशोक कुमार, सुनीता शिक्षामित्र, साधना देवी शिक्षामित्र का सहयोग रहा। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।