ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा।समर कैंप के चौथे दिन कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा बढ़पुरा में योगाभ्यास साधना देवी व सुनीता शिक्षामित्र द्वारा कराया गया। योगाभ्यास के बाद लोधी क्षत्रिय इंप्लाईज एसोशिएशन (लक्ष्य) इटावा के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राजपूत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बराउख, महेवा व कृष्ण गोपाल उत्तर प्रदेश पुलिस रमेश चन्द्र राजपूत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सूखाताल ने कैरियर गाइडेंस पर अलग – विषयों विचार रखे। नरेन्द्र कुमार राजपूत ने नवोदय विद्यालय,एन एम एम एस परीक्षा, सैनिक परीक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में जाने के लिए किन विषयों पर अध्ययन करें, व योग्यता संबंधी जानकारी दी। कृष्ण गोपाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए योग्यता व फिजिकल परीक्षा, लिखित परीक्षा के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कैरियर गाइडेंस देने के लिए रमेश चन्द्र राजपूत प्र०अ०(शिक्षक संकुल) नरेन्द्र कुमार राजपूत व कृष्ण गोपाल राजपूत का आभार जताया।समर कैंप की देख रेख सुनीता शिक्षामित्र,साधना देवी शिक्षा मित्र द्वारा की जा रही है।