घायलों का सैफई पीजीआई मे चल रहा उपचार, एक को किया गया मृत घोषित
ब्रजेश पोरवाल, एडिटर & चीफ टाइम्स ऑफ़ आर्यावर्त
भरथना: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह लगभग चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गये. जिनमे से गंभीर घायल को सैफई पीजीआई में मृत घोषित कर दिया गया. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 284 पर पर बुंदेलखंड की तरफ से आ रहे डंपर से डंपर को टूचैन कर आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ जा रहे थे. टूचैन ढीला होने के कारण खड़े होकर सही कर रहे थे. तभी पीछे से आ रहे डंपर नंबरने टूचैन वाले डंपरो मै टक्कर मार दी.

टक्कर के दौरान टूचैन कर रहा व्यक्ति अखिलेश शुक्ला पुत्र राधेश्याम निवासी ऐमालपुर कुसमरा थाना बेवर जनपद मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष समेत रवीश पुत्र रामगोपाल निवासी ऐमालपुर , अवधेश पुत्र जसराम यादव निवासी गोकुलपुरा थाना उसराहार, बिट्टू सिंह पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम महमनाबाद थाना डकोर, सौरभ परिहार पुत्र उमाशंकर निवासी परी झपारी थाना बड़ागांव जनपद झांसी भी घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते उपजिलाधिकारी ताखा स्वेता मिश्रा, एक्सप्रेसवे चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तथा घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सैफई पीजीआई भिजवाया गया. सैफई पहुँचने पर चिकित्सकों ने अखिलेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया. शेष घायलों का गंभीरावस्था में सैफई पीजीआई मे उपचार चल रहा है. वहीँ घायल सौरभ की हालत नाजुक बनी हुई है.