शिक्षक की दूसरी शादी पर बवाल, दो पक्षों में हिंसक झडप

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

ससुराली जनों ने पीडिता के भाई को मारपीट कर किया घायल

भरथना। कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगरिया यादवान में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शिक्षक की कथित दूसरी शादी को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। घटना ने धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र मंक तनाव का माहौल खड़ा कर दिया।
बताया जा रहा है कि ताखा ब्लॉक में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अंकुर यादव ने अपनी मामा की बेटी से कथित रूप से दूसरी शादी कर ली। यह बात जैसे ही उनकी पहली पत्नी को पता चली, वह अपने भाई के के साथ ससुराल पहुंच गईं, पीडिता के ससुराल पहुँचते ही ससुरालीजन मारपीट करने पर अमादा हो गये. जहां स्थिति बिगड़ गई।

ससुराल पहुंचते ही बवाल, महिलाएं भी हुईं घायल
पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि बिना तलाक के दूसरी शादी अवैध है। जब वह विरोध जताने पहुंचीं, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई जो कुछ ही देर में मारपीट और लाठी-डंडों की झड़प में बदल गई। इस दौरान ससुराली जनों ने मेरे भाई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

भाई ने लगाए दहेज और मारपीट के गंभीर आरोप
पीड़िता के भाई मुकुल यादव ने मीडिया को बताया कि अंकुर यादव ने शादी के कुछ ही समय बाद से ही मकान निर्माण के लिए दहेज में रुपये की मांग शुरू कर दी थी। मुकुल का दावा है कि अंकुर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी जरूर थी, पर फैसला आने से पहले ही उसने दूसरी शादी कर ली। जब हम लोग बात करने के लिए पहुंचे तो हम लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी.

घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर
झडप में घायल हुए पीडिता के भाई को पहले भरथना सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल इटावा रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है. कई लोगों को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा—शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और महिलाओं की चीखने-चिल्लाने की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा, “फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *