विद्यालय प्रांगण में गूंजा तालियों का शोर, सफल छात्रों का हुआ अभिनंदन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। कस्बे के मोहल्ला महावीर नगर में संचालित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में गुरूवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. साथ ही सी.बी.एस.ई. बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कक्षा दस में अच्छे अंकों से पास हुए छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम केवल अंक नहीं, बल्कि आगे की तैयारी का आधार होते हैं। साथ ही छात्रों को आत्ममूल्यांकन कर सुधार की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी।

0-0x0-0-0#

उक्त वार्ड के सभासद सुशील पोरवाल (नानू बाबा) ने कक्षा दसवीं में टॉप करने वाले पांच बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया. विद्यालय द्वारा कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा दस तक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन छात्रों की भी सराहना की गई. जिन्होंने वर्ष भर नियमित उपस्थिति, अनुशासित व्यवहार एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई।

कक्षा दस में अध्यन कर रहे छात्र नवनीत कुमार ने 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा हिमांशु ने 94.4 प्रतिशत, सौम्या वर्मा ने 94 प्रतिशत, निधि यादव ने 93 प्रतिशत तथा देवनारायण गुप्ता ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली एवं सकारात्मक माहौल की सराहना की।

उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संस्थापक वीरेन्द्र सिंह चौहान, डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान, सिद्धात सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अशोक कुमार रावत, अध्यापक कृष्णकांत दीक्षित अखलेश कुमार, सुषमा रावत, जया त्रिपाठी, साक्षी गुप्ता सोहेल खान, देवनारायण, अनुपम पाण्डेय, मोहिनी पोरवाल रवि चौहन प्रदीप पाठक रचना शुक्ला, हिमांशू शर्मा, महेन्द्र भदौरिया, प्रवीन गुप्ता, शलिनी कुमार पुरुषोत्तम यादव, दिव्या यादव, अनीता यादव गौरव यादव नेहा यादव, जहीर अहमद मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *