ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इंडिया ताइक्वांडो की राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करने के उपरांत अपनी जनपद लौट रहे आयुष सिंह का सम्मान इटावा शहर के विविध स्थलों पर किया जाएगा। इटावा ताइक्वांडो संघ के महासचिव रोहित द्विवेदी ने बताया कि सर्वप्रथम इटावा जंक्शन स्टेशन पर सम्पूर्ण इटावा ताइक्वांडो संघ के सदस्यों, पदाधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयुष का सम्मान किया जाएगा। इसके उपरान्त यह सम्मान यात्रा शास्त्री चौराहा, भारथना चौराहा, विजयनगर चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, महेरा चुंगी चौराहा और पक्के बाग से होती हुई तकिया आजादगान स्थित इटावा ताइक्वांडो अकादमी की मुख्य शाखा पर समाप्त होगी।
इटावा ताइक्वांडो की कोषाध्यक्ष और मुख्य प्रशिक्षिका नबीला ने जानकारी दी कि आयुष ने इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘चैंपियंस का चैंपियन’ में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए इंडिया टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए चयनित हुए थे। इसके उपरांत उन्होंने मोहाली की रैयत बहरा विश्वविद्यालय में आयोजित ट्रायल में भी उन्होंने सभी समकक्ष प्रतिभागी खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया तथा अपना नाम वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया। वह इंडिया ताइक्वांडो के 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद लौट रहे हैं। अब आयुष 10 से 14 मई को फ़ुजैराह(यूएई) में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
इटावा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बताया कि आयुष पहले भी राष्ट्रीय स्तर और सीबीआई में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। वहीं उपाध्यक्ष डॉ. प्रत्यूष तिवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है जो दूसरी बार इटावा ताइक्वांडो के खिलाड़ी का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस अवसर पर ज़िला मीडिया प्रभारी एडवोकेट तरुण रंजन गुप्ता, संरक्षक एडीएसओ देवेंद्र पाल, कानूनी सलाहकार डीडी मिश्रा और सहसचिव हरीगोविंद सिंह ने हर्ष जताया और खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।