स्कूल आने जाने बाले छात्र छात्राओं को उसमें घुसकर निकलना पड रहा है - Times of Aryavart
Etawah : महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत व्यासपुरा मोड़ स्थित पराग डेयरी के पास ईट भट्ट के समीप बकेवर की ओर आने बाली लोकनिर्माण विभाग की सड़क पर पानी का निकास न होने के कारण सड़क पर पानी भरा हुआ है। जो संक्रमित बीमारियों को बढावा देता नजर आ रहा है।
बकेवर की ओर आने बाले लोक निर्माण खंड की सड़क पर दोनों ओर नाला न होने के चलते आसपास बने मकानों का गन्दा पानी सड़क पर जमा होकर भर गया है। जिसमें स्कूल आने जाने बाले छात्र छात्राओं को उसमें घुसकर निकलना पड रहा है। जिसके चलते तमाम छात्र सड़क में गड्डा होने के चलते उसमें गिरते नजर आ रहे हैं। इसके अलाबा मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के निकलने से लोगों की भींगना पडता है। इस सड़क पर भर रहे गन्दे पानी को निकलबाने के लिए लोकनिर्माण विभाग व ग्राम पंचायत व्यासपुरा द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे संक्रमित बीमारियों को फैलने का अंदेशा सता रहा है।
वहीं स्थानीय लोग इस गन्दे पानी के भरे रहने को निकलबाने की जिलाधिकारी इटावा से स्थलीय निरीक्षण कराकर निकलबाने की मांग की है। जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को पलीता न लग सके।
Report by Aman Tomar
देखें खास रिपोर्ट………