ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल व नगदी बरामद
इटावा: जनपद से एक शातिर अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है. लड़का देखने के बहाने घरों की रेकी कर घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना सैफई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बीती 27 अप्रैल को ग्राम काशीपुर थाना सैफई निवासी सुखवीर ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि एक व्यक्ति अपनी पुत्री का रिश्ता ढूढने के लिये मेरे घर पर आया और मेरे भाई को शादी के लिये देखने के उपरान्त पसंद है बताकर रात्रि को मेरे घर रुक गया. उसी रात उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल, मोबाइल, नकदी चोरी करके भाग गया। पीडित की तहरीर पर थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी.
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बीती 01 मई की रात पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत उसरई पुलिया पर चैकिंग की जा रही थी। तभी मेवापुर की ओर से एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. और उसकी तलाशी ली गयी तो युवक के जेब से एक फ़ोन व पंद्रह सौ रूपए नगद बरामद हुए. पुलिस टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम रामबाबू पुत्र जंगली प्रसाद निवासी खम्हैला थाना झींझक जनपद कानपुर देहात बताते हुए बताया कि बीती 27 अप्रैल को गाँव काशीपुर के सुखवीर के घर उनका लड़का देखने के बहाने उनके घर में जाकर रेकी कर यह मोबाइल और मोटर साइकिल चोरी कर ली थी. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।