लखना वन रेंज में ग्रामीण ने पेड़ कटवाने के नाम पर केटल गार्ड पर लगाया रुपए लेने का आरोप, अधिकारियों को नही लगती भनक, ऑडियो हुआ वायरल

ग्रामीण ने पेड़ कटवाने के नाम पर केटल गार्ड पर लगाया रुपए लेने का आरोप

इटावा जनपद के लखना वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत % के हिसाब से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित हरे वृक्षों का कटान जोरो पर चल रहा हैं। जिसमें एक केटल गार्ङ सोमू त्रिपाठी पर आम का पेड़ कटवाने का ₹2500/ लेने का एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है। ग्रामीण ने यहां तक बताया कि % लेकर हरे वृक्षों को कटवाया जा रहा है। जो कि केटलगार्ङ रुपए लेता है और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती । और उनकी पूरी लोकेशन देकर हरे वृक्षों की हत्या करवा देता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित हैं और ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के सपना को सफल बनाने में जी जान से लगे हुए। लेकिन लखना वन रेंज क्षेत्र के वन दरोगा राम सेवक के बीट में केदलगार्ङ सोमू त्रिपाठी को वनों की देखभाल के लिए लगाया गया। लेकिन ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के मुख्यमंत्री के सपनों पर रुपए लेकर आरा मशीन चलवा कर हरे वृक्षों की हत्या करवाने में जुटा हुआ है। वही जब उक्त संबंध के लखना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Viral Audio

एक ऑडियो भी इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा सोमू केटल गार्ड की गैर जिम्मेदाराना एवं अनैतिक लेन देन की बात की जा रही है हालांकि वायरल वीडियो सत्य है या असत्य वह जांच का विषय है इसका टाइम्स ऑफ आर्यावर्त पुष्टि नहीं करता ।

हालांकि ग्रामीण का आरोप कहा तक सत्य है की एक पेड़ कटवाने का केदल गार्ड जो 2500 रुपए लेता है क्या उस बात का संज्ञान वन रेंज लखना है और यदि नही है तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *