ब्रजेश पोरवाल – एडीटर & चीफ-टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
भरथना: कस्बे में बीती रात माता रानी की आरती में दो नामजदों ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से गर्दन पर हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. क़स्बा के मोहल्ला महावीर नगर निवासी सनी गुप्ता पुत्र राधे श्याम ने अपने ही मोहल्ले के अनिल धोबी, सुमित कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि बीती मंगलवार की रात लगभग नौ बजे मोहल्ले में माता रानी की आरती हो रही थी उसी दौरान नामजदों ने वहां आकर कहा कि बाजा बंद कर दो रोके जाने पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी व धारदार हथियार से एकराय होकर हमला कर दिया जिससे मेरी गर्दन में चोटें आई है. लोगों के बीच में आ जाने पर उक्त नामजद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी अनिल धोबी व सुमित कुमार को क्षेत्र के नगला गुदे मोड़ पर बुधवार की शाम पौने चार बजे चाकू के साथ गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया.