माइनर में शव मिलने से मचा हडकम्प-शव देख उमड़ी भीड़, पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

शव देख उमड़ी भीड़, पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पाली बम्बा यादव नगर मार्ग से सटे माइनर में शव मिलने से हडकम्प मच गया. शव का हाथ माइनर में भरे पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था।. जिसके बाद स्थानीय निवासियों को शव पड़े होने की जानकारी हुई।. माइनर में पड़े शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गयी. घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ब फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी।.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे माइनर में एक शव पड़ा देखा गया. जिसके बाद पाली बम्बा यादव नगर मार्ग पर अफरा तफरी मच गयी।. मौजूद लोगों के बताये अनुसार मृतक का नाम लाखा उर्फ़ लाखन सिंह है जो कि कस्वा के मोहल्ला यादव नगर में एक किराए के घर में रहता था।. तथा कस्बे की विभिन्न बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर सीमेंट उतारने का कार्य करता था. बताया जा रहा है कि मृतक थाना इकदिल के अंतर्गत गाँव बुआपुरा का रहने वाला था।. जो कि भरथना में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. लोगों का कहना है कि मृतक नशे का आदि भी था।.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह आनन फानन में पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्काल ही माइनर में डूबे शव को मशक्कत कर माइनर से बहार निकलवाया. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *