ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गावं की एक महिला ने अपने जीजा के भाई पर छेड़छाड़ व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।. पीडिता का आरोप है कि उसके जीजा के भाई ने रविवार की देर रात उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।. जब पीडिता ने विरोध किया तो उसके ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने की कोशिश की।.
क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे घर में हाल ही में लेंटर पड़ा होने के कारण मैं अपने जीजा के घर पर लेटने के लिए गयी थी।. देर रात करीब 11 बजे मेरे जीजा के भाई ने मेरे साथ छेड़खानी कर दी. जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त नामजद ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की।. और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा।. पीडिता का कहना है कि नामजद व्यक्ति की माँ भी अपने ही बेटे का साथ देती रही. उक्त घटना के बाद सोमवार की सुबह भी नामजद व्यक्ति ने पीडिता के साथ मारपीट।. पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है. पीडिता की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।.