एसएसपी ने हजारी महादेव मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
इटावा: जनपद के प्राचीन सिद्ध पीठ हजारी महादेव मंदिर का एसएसपी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर पर पहुंचकर कांवरियो को मंदिर से बाहर निकालने बाले रास्ते का निरीक्षण कर मंदिर कमेटी को सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित भी किया.
लाखों की संख्या में पहुंचेगे श्रद्धालु
आपको बता दें कि प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु व कांवरिये हजारी महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुँचते है. भारी भीड़ को सँभालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है. प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी लाखों की संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंचेगे. दर्शन के दौरान भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. व्यवस्थाओं को सुद्रढ़ बनाने के लिए गुरूवार की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बम समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ मंदिर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद कांवरियो के रास्ते की जानकारी ली. साथ ही एसएसपी ने एक आपातकालीन दरबाजा बनाए जाने के लिए भी मंदिर कमेटी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा एक आपातकालीन दरबाजा होना चाहिए जिसे भीड बढने की स्थित मे खोला जा सके.

मंदिर के रास्ते के अंदर नहीं जा सकेगे वाहन
साथ ही एसएसपी ने ऊसराहार थाना प्रभारी को सभी रास्तो पर बाहनो के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसएसपी का कहना रहा कि दर्शन करने ले लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा. साथ ही निरीक्षण के दौरान जो भी कमिया पाई गयी है. उन्हें तुरंत ही दुरुस्त कराने के निर्देश दे दिए गये है.
कांवरियों के लिए बनाये गए अलग से रस्ते
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कांवरियों के लिए मंदिर में बाबा के दर्शन हेतु अलग मार्ग बनाया गया है. इस बार सत्संग भवन के पीछे से होते हुए एक मार्ग मंदिर के कुंड के समीप जुड़ेगा. तथा मंदिर में कांवरियों के प्रवेश के लिए एक नया गेट भी बनाया जायेगा. मंदिर मे अंदर जाने के लिए जो प्रमुख द्वार है उस रास्ते से सभी श्रद्धालु मंदिर मे दर्शन के लिए पहुंचेगे मंदिर से निकलने के लिए एक ही दरबाजा है जिससे कांवरिया और श्रद्धालु दोनो बाहर निकलेगे इसलिए मंदिर परिसर मे भीड बढने की भी आशंका है. जिसको लेकर प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है.
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, उपजिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद समेत तमाम सम्न्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.