भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन घायल, तीन रेफर

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के भरथना ऊसराहार मार्ग पर सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमें कुल एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने के चलते आनन फानन में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह आनन फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली साथ ही गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ऊसराहार के नगला भिखारी दास गांव से कलेक्टर सिंह के बेटे की बारात जनपद औरैया के थाना अजीतमल क्षेत्रांतर्गत अनंतराम टोल के पास गांव शहबाज पुर में जा रही थी। कुछ बाराती एक पिकअप में सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी लखना से झंडा चढ़ाकर आ रहा श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर जो कि उमरैन जा रहा था। थाना क्षेत्र के नगला अजीत के समीप पिकअप से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर दो हिस्सों में बट गया। और पिकअप रोड से नीचे जाकर पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार के साथ हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी चीख पुकार सुनते ही राहत व बचाव के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया।

उक्त सड़क हादसे में ट्रैक्टर में सवार आशीष बाथम पुत्र राजवीर बाथम उम्र 20 वर्ष, नरेंद्र बाथम पुत्र विजय बहादुर 30 वर्ष, कुमारी गायत्री पुत्री सरोज बाथम 16 वर्ष, विद्यावती पत्नी स्व. विजय बहादुर उम्र 60 वर्ष निवासीगण उमरैन तथा गीता देवी पत्नी रामप्रकाश उम्र 50 वर्ष निवासी हरवस पुर सहार, रुद्र पुत्र आशाराम उम्र 18 वर्ष निवासी समथर, सरोजनी पत्नी देवकीनन्दन 35 वर्ष निवासी बेवर मैनपुरी घायल हो गई। वहीं पिक अप में सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे बारातियों में अजेश कुमार पुत्र आशाराम, रतनेश पुत्र सत्यप्रकाश उम्र बीस वर्ष तथा सोनू कठेरिया पुत्र आशाराम उम्र 22 वर्ष निवासीगण नगला भिखारीदास थाना ऊसराहार घायल हो गए।

वहीं हादसे के समय अपने घर के बाहर लघुशंका कर रहे 60 वर्षीय राम किशोर दोहरे पुत्र मनोहर लाल पिकअप पलटने से पिकअप की चपेट में आ गए। जिससे उनके बाएं हाथ और सिर में चोट आ गई। स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। उक्त हादसे में घायल हुए ट्रैक्टर सवार आशीष बाथम, नरेंद्र बाथम तथा पिकअप में सवार रतनेश को गंभीर हालत होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि पिकअप में कुछ बाराती चढ़ावे का संदूक लेकर घर से पिकअप में सवार होकर बारात में। शामिल होने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो श्रद्धालुओं से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अचानक असंतुलित हो जाने से ये भीषण सड़क हादसा हुआ। टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो हिस्सों में बट गया। हादसे में घायल होने वालों में झंडा चढ़ाकर लौट रहे महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *