ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के पदाधिकारियों ने बुधवार को इटावा के जिलाधिकारी सुभ्रान्त शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शाखा की गतिविधियों एवं सेवा कार्यों की जानकारी साझा की गई।

शाखा के प्रांतीय संगठन सचिव डॉ. आर. एन. दुबे, शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर तथा शाखा सचिव राम प्रकाश पाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम व एसएसपी से मुलाकात की। परिषद के पदाधिकारियों ने परिषद के उद्देश्यों, सामाजिक सरोकारों तथा चल रहे सेवा प्रकल्पों के विषय में विस्तार से चर्चा की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परिषद की सेवाभावी गतिविधियों की सराहना की तथा भविष्य में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। परिषद ने भी प्रशासन के सहयोग को सराहते हुए जनकल्याण हेतु निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार एवं सेवा के क्षेत्र में कार्यरत एक राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन है, जिसकी भरथना शाखा भी विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रमों के माध्यम से सतत सक्रिय भूमिका निभा रही है।