भारत विकास परिषद ने निकाला कैंडल मार्च- पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931


भरथना। भारत विकास परिषद द्वारा गुरुवार शाम को पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मशांति हेतु एक श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च शाम 5:30 बजे शुक्लागंज से प्रारंभ होकर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, बालूगंज भरथना पर जाकर सम्पन्न हुआ।
मार्च में बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य, स्थानीय नागरिक, युवाओं और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। हाथों में मोमबत्तियाँ लिए हुए सभी प्रतिभागियों ने शहीदों और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की और “अमर रहे” के नारों से माहौल को भावुक कर दिया।

कैंडल मार्च शुक्लागंज, आजाद रोड, मुख्य बाजार, बालूगंज होते हुए शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क पर पहुंचा.
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और शांति एवं एकता का संदेश दिया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कैंडल मार्च हमारी भावनात्मक एकता का प्रतीक है और देशवासियों के प्रति हमारी संवेदना का प्रकट रूप है।

इस दौरान चन्द्र शेखर सिंह राठौर अध्यक्ष भारत विकास परिषद, राम प्रकाश पाल सचिव, लवीश कौशल कोषाध्यक्ष, डॉ.आर एन दुबे प्रांतीय सगंठन सचिव,मक्खन सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अनिल दीक्षित कुक्कू, निशांत पोरवाल, महेंद्र सिंह चौहान, जमुना दास लखवानी, संजय माधवानी,नीलू पांडेय,हर्ष दुबे,अतुल अग्रवाल, सुशांत उपाध्याय, कमल भाटिया समेत भारत विकास परिषद के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


फोटो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *