ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931
औचक निरीक्षण के दौरान दो वार्डों में गंदगी देख भड़के चेयरमैन, रोजाना होगी जांच
भरथना। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय यादव ‘गुल्लू’ गुरुवार सुबह 8 बजे नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान टीला खुशहालपुर क्षेत्र में एक प्लॉट के पास फैली गंदगी देखकर चेयरमैन का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल नगर सफाई प्रभारी सिंधी यादव को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल पद से हटा दिया।
चेयरमैन ने साफ शब्दों में कहा कि नगर की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही चेयरमैन ने लोगों से अपील की कि यदि किसी को नगर से जुड़ी कोई समस्या हो तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान वह सुबह 10:28 बजे पालिका कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई और कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पालिका अध्यक्ष के अचानक हुए निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और व्यवस्था सुधारने की हलचल तेज हो गई।