भरथना में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, 900 रूपए जुर्माना वसूला,18 मई तक हटाएं अतिक्रमण: ईओ की चेतावनी

ब्रजेश पपोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

भरथना। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर भरथना में शनिवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ₹900 का जुर्माना वसूल करते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद भरथना के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, कस्वा चौकी प्रभारी समशुल हसन समेत भारी पुलिस बल और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने मांगा मोहलत, प्रशासन ने दी आखिरी तारीख

अभियान के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गर्मी के मौसम का हवाला देते हुए प्रशासन से कुछ मोहलत की मांग की। इस पर ईओ त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “सभी दुकानदार 18 मई, रविवार तक नाली से नाली तक का अतिक्रमण स्वयं हटा लें। इसके बाद अगर अतिक्रमण पाया गया तो जबरन हटाने के साथ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”

प्लास्टिक पर भी सख्ती, प्रतिबंधित वस्तुओं से करें परहेज

ईओ ने दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन, डिस्पोजल गिलास आदि के उपयोग और बिक्री से बचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि “अगर किसी दुकानदार के यहां प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई और आर्थिक दंड दोनों होंगे।”

प्रशासन गंभीर, कार्रवाई और जागरूकता दोनों साथ

अभियान के जरिए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि शहरी अनुशासन और स्वच्छता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नगर वासियों को संदेश दिया कि कानून का पालन ही सुरक्षित और सुव्यवस्थित नगर की गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *