सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कस्बे में किया पैदल गस्त
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के द्रष्टिगत इटावा बिधूना मार्ग स्थित छोला मंदिर पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमे वाहनों की चेकिंग के साथ वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश भी दिए गये तथा बिना हेलमेट लगाये हुए कुछ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया गया. साथ ही इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान भी किये गये।

साथ ही भरथना पुलिस द्वारा आम जन मानस के हित में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर छोला मंदिर से मोना चौराहे तक पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया. तथा स्थानीय निवासियों व दुकानदारों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया. साथ ही क़स्बा के मुख्य चौराहे (मोना चौराहे) पर वाहन चालकों को कड़ाई से निर्देशित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. तथा विशेष रूप से बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चला रहे कार चालकों को समझाते हुए उन्हें सीट बेल्ट लगवाकर उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक समेत अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.।
Report By- Asutosh Bajpai Etawah / Nitin Dixit Etawah