ब्रजेश पोरवाल- एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना।वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा फल आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया इसमें नगर की संस्था बालोदय इंटर कॉलेज भरथना (इटावा) में हाई स्कूल में प्रथम स्थान कुमारी समीक्षा 88.83% , द्वितीय स्थान कुमारी याचना 88.33 % (अंग्रेजी विषय में 100 में से 99 अंक)एवं कुमारी नित्या ने 86.83 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया ।
जब कि इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर गौतम कुमार 76.60% ,द्वितीय स्थान पर रोहित सिंह 74.20% एवं मिथुन कुमार ने 74% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल 95% एवं इंटरमीडिएट में 75% प्रतिशत रहा.
संस्था के प्रबंधक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट एवं विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं मुंह मीठा कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया, साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री आलोक प्रताप श्रीवास्तव(ए.बी.एस.ए.) हाथरस एवं शिखर श्रीवास्तव (उपायुक्त) झांसी, उप प्रबंधक विवेक प्रताप श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अमित प्रताप श्रीवास्तव एवं अध्यापक/ अध्यापिका वैशाली मिश्रा विशाखा शर्मा, दिव्या श्रीवास्तव संगीता श्रीवास्तव, अंजू गुप्ता प्रियंका गोस्वामी उन्नति पोरवाल, कुमारी पूजा, नीलम सिंह, तनिष्क श्रीवास्तव,अभिभावक प्रवीण कुमार राठौर आदि ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया ।