ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
आज दिनांक 01.05.2025, दिन गुरुवार को SAV इंटर कॉलेज भरथना के गौरवमई इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया।विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के प्रमुख श्री जगदीश चंद्र गौतम तथा प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार के द्वारा दिए गए सकारात्मक वातावरण एवं प्रयासों से विद्यालय के कक्षा 10 के होनहार छात्र ब्रजेश कुमार पुत्र श्री पिंटू बाथम ने फुटबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर एवं मुंबई में उत्तर प्रदेश की टीम से खेल कर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। छात्र बृजेश कुमार ने विद्यालय स्तर पर शुरुआत कर जिला, मंडल और प्रदेश के स्तर पर क्रमशः अपने खेल के स्तर को नई पहचान दी ।इसके साथ ही ब्रजेश एथलेटिक्स में भी 100 मीटर एवं 200 मीटर में मंडल एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी पहचान स्थापित करने में कामयाब रहा ।
विद्यालय के शिक्षक एवं सूचना प्रभारी श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि इसी अवसर पर आज विद्यालय प्रांगण में बृजेश को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उसका सम्मान किया गया। बृजेश ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य एवं अपने खेल गुरु श्री जगदीश चंद्र गौतम को सटीक मार्गदर्शन एवं विद्यालय से प्राप्त अवसरों को दिया और अन्य बच्चों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्रबंधक श्री मृत्युंजय चौधरी,प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बृजमोहन मिश्रा एवं विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक श्री हृदयेश यादव के साथ विशेष रूप से PTI श्री जगदीश चंद्र गौतम को धन्यवाद दिया, जिन सबके अथक प्रयास से यह गौरवपूर्ण क्षण आज विद्यालय परिवार को हासिल हुआ ।अंत में प्रधानाचार्य ने बृजेश के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए नव प्रवेशित छात्रों को भी शिक्षा एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर समस्त शिक्षक साथी श्री जयप्रकाश, श्री अंगद राम, श्री कैलाश शंकर दुबे, श्री मुकेश कुमार, श्री रितेश चतुर्वेदी ,श्री अनिल चौधरी, श्री आशीष कुमार, श्रीमती कंचन अग्रवाल श्रीमती ज्योति सिंह आदि उपस्थित रहे तथा श्री भरत जी चौधरी एवं श्री विनोद यादव (लिपिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में श्री हरिश्चंद्र एवं श्री जतिन भदौरिया आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा बृजेश को शुभकामनाएं दी।