ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
भरथना: कस्बे में कूटरचित दस्ताबेज तैयार कर दूसरे के प्लाट को अपना बताकर रजिस्ट्री कर देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी ब्रजेश कुमार पुत्र करन सिंह निवासी मोहल्ला गिहार नगर भरथना को आपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने दोपहर दो बजे घर के बाहर से गिरफ्तार कर मा० नयायालय भेजा. विवेचक श्री सिंह ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर के भारत सिंह पुत्र मेघ सिंह ने गिहार नगर के करन सिंह, ब्रजेश कुमार गोविन्द नगर के शिवराज सिंह के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमे आज ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.