ब्रजेश पोरवाल-एडिटर & चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
इकदिल, प्राथमिक विद्यालय नगला तार (इकदिल) की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुशीला देवी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया l विदाई समारोह में सुशीला देवी का उपस्थित सभी लोगों एवं विद्यालय स्टाफ ने स्वागत एवं सम्मान किया l विदाई समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनके सेवाकाल की सराहना की l उन्होंने शिक्षा विभाग में जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए 30 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया l विदाई समारोह में प्रमुख रूप से इंद्र सिंह राजपूत बाबूजी, समाजसेवी एवं पत्रकार डॉ.सुशील सम्राट, सहायक अध्यापक श्रीमती संत कुमारी, श्रीमती नीरज राजपूत, रश्मि बाजपेई , उमेश राजपूत, किशन राजपूत, रणधीश गोयल अभिषेक गोयल, आलोक राजपूत, अर्पित राजपूत, आकाश राजपूत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l