प्रथम जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

इटावा। प्रथम जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिसमें जनपद के 15 पीएम श्री विद्यालय के 200 बालक बालिका खिलाड़ियों ने खो खो कबड्डी एथलेटिक्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम सह संयोजक जिला समन्वयक मनोज धाकरे, ज्ञानेंद्र कुमार, उदय सिंह राज खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण सहयोग किया।

जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में पीएम श्री जसवंतनगर टीम विजेता पीएम श्री बढ़पुरा टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में भरथना टीम विजेता पीएमश्री विद्यालय मलाजनी उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो खो में धर्मपुरा महेवा विजेता अकबरपुर भरथना उपविजेता रही।
100मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर स्तर में अमन मेंहदीपुर महेवा प्रथम ईशु जसवन्तनगर द्वितीय अंशुल समथर तृतीय रहे।

200 मीटर में रिहान जसबन्तनगर प्रथम नीतेश मेंहदीपुर द्वितीय अंशुल समथर तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में गोलू जसवंतनगर प्रथम दिलखुश कुम्हावर द्वितीय अमन मेहंदीपुर तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में मुस्कान पीएमश्री धर्मपुरा महेवा प्रथम खुशनुमा चितभवन बसरेहर द्वितीय सुहानी अकबरपुर भरथना तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में नव्या पटियात ताखा प्रथम स्वार्थी कुम्हावर सैफई द्वितीय शालू कांधनी बढ़पुरा तृतीय रही।400 मीटर दौड़ में काजल कांधनी बढ़पुरा प्रथम गौरी कुम्हावर सैफई द्वितीय नवल धर्मपुरा महेवा तृतीय रहे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य में चितभवन बसरेहर प्रथम कांधनी बढ़पुरा की बालिकायें द्वितीय रही।प्राथमिक स्तर समूह नृत्य में वैदपुरा सैफई प्रथम मलाजनी जसवंतनगर की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओ का सफल संचालन जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक प्रमिला पाठक के निर्देशन में ब्लाक व्यायाम शिक्षक अर्चना चौधरी, राजेश जादौन, अजयपाल सिंह, शोएब आलम, योगेन्द्र चौधरी,यतीन्द्र सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका अजय प्रताप, लाल सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल,हरिओम,देवेंद्र कुमार,अमित कुमार,वेदप्रकाश,ज्योत्स्ना सिंह,प्रियंका यादव,रणधीर, ललित, ऋतुबाला,संगीता सुरेखा अर्चना नसरीन आदि ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *