प्रकाश इंटर कॉलेज का शत-प्रतिशत रिजल्ट, मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की पहचान बना चुका प्रकाश इंटर कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर शिक्षा की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय के छात्रों ने न सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज और क्षेत्र का मान भी बढ़ाया।

हाईस्कूल वर्ग में कु. साक्षी ने 84% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. साथी ने 78% और कु. लकी ने 73% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्राओं की इस सफलता ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में रिषभ ने 92% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकास पाल ने 86% और समर कुमार ने 84% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट कला वर्ग में कु. गीतांजलि ने 85% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. शिवानी ने 80% और कु. मोहिनी यादव ने 77% अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालय प्रबंधक अरविन्द कुमार द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या ऊषा देवी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक परिणाम है।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय परिसर उल्लास और गर्व से भरा रहा। कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह चौहान, सुमित सोनी, अनुज शुक्ला, कुलदीप सिंह, सन्त कुमार सिंह, नवीन सिंह, स्वाति सिंह, शिवम यादव, ऋतिकपति यादव, नेहा शुक्ला सहित अनेक विशिष्ट अतिथि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

विद्यालय के इस अद्वितीय प्रदर्शन को लेकर क्षेत्रीय जनमानस में भी हर्ष का वातावरण है। यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *