पहलगाम के शहीदों के सम्मान में पूर्व सैनिकों एवं समाज सेवियों ने निकाला कैंडल मार्च

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931


इटावा: भारतीय पूर्व सैनिक लीग एवं समाज उत्थान समिति जनपद इटावा के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने कमांडर हयातुल्लाह सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी इटावा एवं जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला एवं शहीदों की आत्मा शांति के लिए मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की भारतीय पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारीयों एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ० हरीशंकर पटेल जी के साथ मिलकर पूर्व सैनिक एवं नौ निहाल बच्चों के सहयोग से के के इंटर कॉलेज से लेकर पटेल चौराहे तक पहलगाम के शहीद अमर रहे , वन्दे मातरम् , भारत माता की नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाल कर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर मोन धारण किया और शहीदों की आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ ही सरकार से अनुरोध किया कि जैसे भी हो पहलगाम के आतंकियों को जल्दी से जल्दी ढूंढ कर उनको उनकी जगह पर पहुंचाया जाए।


शहीदों को श्रद्धांजलि देने में समाज उत्थान समिति के इन्जी० राजेश वर्मा , वंश श्रीवास्तव सहित अनेकों नौनिहाल बच्चे तथा पूर्व सैनिकों में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर कृपाल सिंह जिला महासचिव सूबेदार मेजर बृजेश कुमार कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर राम प्रकाश उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर कृष्ण पाल सिंह , मुन्ना लाल पाल , सुभाष चन्द्र , जय श्री राम , रविन्द्र कुमार , आशुतोष शर्मा , नरेश बाबू , नरेश बाबू , नाथूराम , रामदास यादव , अवधेश कुमार , तिलक सिंह , विजय पाल , चन्दन कुमार , मन्नू कुमार तथा जनक दुलारी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वन्दे मातरम् , भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *