ब्रजेश पोरवाल-एडीटर & चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा।कश्मीर घाटी के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष 28 पर्यटकों की हत्या के विरोध में इटावा व्यापार मन्डल परिवार ने दिनांक 25 अप्रैल को इटावा का सम्पूर्ण बाजार दोपहर एक बजे तक बन्द रखने का अनुरोध किया था .
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि आज इटावा के व्यापारियों ने व्यापार मन्डल पर भरोसा व विश्वास करते हुऐ अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर एकता का परिचय दिया. पूर्णरूप से सफल बन्दी पर सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया.
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि यह बन्दी देश की एकता , आतंकवाद के खिलाफ तथा देश के प्रधानमंत्री को यह संदेश देने के लिये था कि सारा देश इस तरह की कायराना हरकत करने वालों के और कराने वालों के खिलाफ आपके साथ है और देश की आम जनता इन्तजार कर रही है की सरकार कढा निर्णय ले और मुंहतोड जबाब दें. अब देश की जनता कोरे आस्वाशन नही चाहती अब कठोर कार्यवाही चाहताी है.
आज की सफल बन्दी में व्यापार मन्डल परिवार के सदस्य – सदाशिव श्रीवास्तव , अशोक सिंह चौहान , राम मनोहर दीक्षित , रवि शंकर अग्रवाल , गुरुभेज सिंह भेजा , शिवाकांत दुवे , सुनील जैन ,डा0 आशीष दीक्षित , गोरखनाथ वर्मा , अखलेश शर्मा , डा0 हर्षित पोरवाल , रिंकू यादव , दीपक जैन , जय प्रकाश जैन , शरद अग्रवाल , अमित जैन, प्रिंस अग्रवाल , तरुण सिंह वर्मा , सन्तोष सोनी , भाजपा नेता अंशुल दुवे , मोहित वर्मा , छुटकन लाला , विनोद महेश्वरी , अनन्त पालीवाल , विशाल गुप्ता आदि का सराहनीय सहयोग रहा .