परशुराम सेवा समिति ने दिवंगत लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर/चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा, एकता कॉलोनी इटावा में गैस सिलेंडर फटने से सुमन दुबे एवं उनके पुत्र नितिन दुबे की मृत्यु की दुखद सूचना प्राप्त होने पर परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने उनके निज निवास पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की l शिवसेना के सक्रिय नेता प्रदीप नम्बरदार के युवा पुत्र राहुल दीक्षित के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक जताया l विकास कालोनी इटावा निवासी दीपक पाठक का गतरात्रि में सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन अंतिम संस्कार में यमुना घाट पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की l आनंदनगर निवासी पं.पंकज किशोर द्विवेदी का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया l उनके निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की l शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट, संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र देव दुबे, जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, युवा नेता धर्मेंद्र दुबे, आशुतोष त्रिपाठी आदि थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *