ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा: जनपद के न्यू विजय नगर निवासी अधिवक्ता कृष्णकान्त को सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट इटावा में व्यवसाय करने के लिए प्राधिकृत किया गया. इटावा जनपद के सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट में इन्हें व्यवसाय करने के लिए पांच वर्ष के लिए प्राधिकृत किया गया. उक्त जानकारी मिलते ही अधिवक्ता के प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. अधिवक्ता के आवास पर तमाम मित्रगणों द्वारा मिठाई खिलाकर नोटरी के रूप में प्राधिकृत किये जाने की बधाई व शुभकामनायें दी गयी.

अधिवक्ता कृष्णकान्त किसी भी पक्ष के प्रति पक्षपात ना करते हुए एक निष्पक्ष और तटस्थ भूमिका निभाते हुए दस्ताबेजों को नोटरीकृत करने के कार्य के साथ साथ नोटरी को शपथ दिलाना, हलफनामे लेना, तथा दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां प्रदान करने जैसे तमाम महत्ववपूर्ण कार्य करेगे. उक्त कार्य करते हुए अधिवक्ता आम जन मानस के लिए तमाम मामलो में निष्पक्ष तरीके से कार्य करते हुए उनकी सहायता करेगे.
शुभकामनाएं देने वालों में एडवोकेट राघवेंद्र श्रीवतास्तव, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश पोरवाल, बृजपाल सिंह जादौन, नितिन दिक्षित पत्रकार, अशोक श्रीवास्तव, राजा बाबू तिवारी, राकेश सिंह चौहान, अनिल कुमार तिवारी (सुलह अधिकारी), अशोक श्रीवास्तव,हाकिम सिंह यादव,राजीव श्रीवास्तव, रामपाल सिंह राठौड़, हरिश्चंद्र पांडे, राघवेंद्र चौहान, सत्य प्रकाश यादव राजा के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोगों ने बधाईया दी।