निर्दोष पर्यटकों की ह्त्या पर अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा, पकिस्तान का पुतला फूंका

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने आक्रोशित होकर हाल ही में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। आक्रोशित वकीलों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ताओं का कहना था कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को समर्थन देकर भारत की शांति व्यवस्था को चुनौती दे रहा है। यह दुखद घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है. निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर उन्हें गोली मार देना. बहुत ही दुखद घटना है. ऐसा कृत करने वाले आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने चाहिए. अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस घटना पर सख्त रुख अपनाए और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करे।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता रमेश चन्द्र यादव, नरेन्द्र वर्मा, श्री कृष्ण निराला, भूपेंद्र यादव, अनिल तिवारी, देवेन्द्र यादव, कप्तान दिवाकर, राम पाल सिंह राठौर, प्रदीप तिवारी, राज कुमार तिवारी, हरीश चन्द्र पाण्डेय, ब्रजेन्द्र शक्य, मान सिंह यादव, राघवेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णकांत श्रीवास्तव कुक्कू समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे.

फोटो – पुतला फूंकते अधिवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *