ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
नगर पालिका ने तहसील में लगे खराब वाटर कूलर की जगह लगवाया नया वाटर कूलर
भरथना: तहसील परिसर में लगे वाटर कूलर की हालत बहुत ही खराब थी. गर्मी के दिनों में भी वाटर कूलर गर्म पानी दे रहा था. वाटर कूलर के खराब होने से लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए अन्य साधनों की तलाश करनी पड़ रही थी। साथ ही तहसील के तमाम कर्मचारी व प्रतिदिन तहसील में आने वाली जनता पानी की तलाश में इधर उधर भटकती रहती थी.
वाटर कूलर खराब होने की खबर को हमारे न्यूज़ चैनल, द्वारा प्रमुखता से चलाए जाने के पश्चात, बीते मंगलवार के अंक में प्रमुखतः से प्रकाशित किया था. जिसमे बताया गया था कि किस प्रकार से वाटर कूलर खराब होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कूलर खराब होने से आम लोगों समेत तहसील परिसर में काम करने वाले तमाम लोगों को शीतल जल नहीं मिल पा रहा था। अधिवक्ताओं व अन्य कर्मचारियों ने रोष जताते हुए बताया था कि गर्मी बढ़ते ही वाटर कूलर खराब हो चुका है. और पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. तपती गर्मी में वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है.
खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव “गुल्लू” द्वारा तत्काल ही खबर का संज्ञान लेते हुए लोगों को होने वाली परेशानियों को द्रष्टिगत रखते हुए आनन फानन में नया वाटर कूलर तहसील परिसर में लगवाया गया. नया वाटर कूलर लगने से अधिवक्ता, मुंशी, टाइपिस्ट, वादधिकारी, किसान तथा तहसील में आने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों के चेहरे खिल उठे. अधिवक्ताओं ,तहसील कर्मचारियों तथा आम जन मानस ने पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि तहसील परिसर में नया वाटर कूलर लगने से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. तहसील आने वाले तमाम लोगों को पेयजल की तलाश में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।