ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना – क्षेत्र के गाँव मोढी में डीएफसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसे में एक युवक का दायाँ पैर दौड़ती ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में युवक को तत्काल सामुदायिक भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंभीर घायल युवक की पहचान अनिल पुत्र मान सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरा के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल अज्ञात कारणों के चलते रेलवे ट्रैक के ऊपर गया हुआ था. तभी एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रेन के नीचे आने से उसका दायाँ पैर बुरी तरह कट गया. और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचित किया। एम्बुलेंस के द्वारा घायल को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का पैर कट जाने से युवक का काफी खून बह गया है, उपचार हेतु उसे गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है. पीजीआई पहुंचने पर घायल युवक ने सायं करीब सवा तीन बजे दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुमेश चन्द्र ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया. मृतक अपनी पत्नी तथा एक दो वर्षीय मासूम बच्ची व लगभग एक वर्षीय बेटे के साथ रहता था. तथा कस्बे की एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. गुरूवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते रेलवे ट्रैक पर पहुँच गया. और इस हादसे का शिकार हो गया. हदय विदारक घटना से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है.