तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-कन्नौज हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। भरथना की ओर से तेज गति व लापरवाही से आ रहे ऑटो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों ने घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए इटावा ले जाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरथना क्षेत्र के बंधारा गाँव निवासी आनंद यादव (38 वर्ष), पुत्र कायम सिंह, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से इटावा से अपने गाँव लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम गंगौरा के समीप हाइवे पर पहुंचे, भरथना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए पूरी तरह लापरवाह था, जिससे टक्कर होते ही आनंद यादव सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद ऑटो चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल आनंद को प्राथमिक सहायता दी गई और तुरंत ही उनके परिजनों को सूचना दी गई। कुछ ही देर में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए इटावा के एक निजी अस्पताल ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *