ब्रजेश पोरवाल- एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: भारत विकास परिषद केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली से विवेकानंद शाखा भरथना के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला समन्वयक डॉ आर. एन. दुबे को केन्द्र द्वारा पांचाल प्रांत का संगठन सचिव नियुक्त किया गया. भरथना भारत विकास परिषद के लिए यह बहुत ही गरिमा की बात है. परिषद परिवार ने केन्द्रीय कार्यालय का भरथना शाखा को मह्त्व्व दिए जाने के सम्बन्ध में आभार व्यक्त किया. श्री दुबे को शाखा के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही विश्वास जताते हुए कहा गया कि आपके स्नेह और मार्ग दर्शन से भरथना शाखा निरन्तर प्रगति करेंगी।

बधाई देने वालों में चन्द्रशेखर सिंह राठौर अध्यक्ष, राम प्रकाश पाल सचिव, लविश कौशल कोषाध्यक्ष, श्री भगवान पोरवाल, बृजेश पोरवाल, बृजपाल सिंह जादौन, देवेंद्र पोरवाल, अशोक पोरवाल, विवेक पोरवाल, रज्जन पोरवाल, रवि पोरवाल समेत तमाम सम्मानित दायित्वधारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे.