ट्रेनों का ठहराव ना होने से नगर की जनता परेशान

ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

रेल मंत्री से ट्रेनों के ठहराव हेतु की जा रही मांग, सैकड़ों बार दिए जा चुके है ज्ञापन

भरथना: रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल भरथना ने मा० रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक भरथना मनोज कुमार को सौंपा गया. आगरा लखनऊ इंटरसिटी के स्थान पर किसी अन्य ट्रेन का ठहराव कराने व कोरोना काल से पूर्व भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का पुनः ठहराव कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से आगामी 30 अप्रैल तक बंद आगरा-लखनऊ इण्टरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कारण यात्रियों को हो रही समस्याओं को द्रष्टिगत रखते हुए उक्त ट्रेन के स्थान पर किसी अन्य ट्रेन के ठहराव को मांग की गयी. दिल्ली-हावडा रेलमार्ग पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर विगत करीब 40 वर्षों से संगम एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, और महानन्दा एक्सप्रेस का ठहराव चला आ रहा था. किन्तु कोरोना काल के समय उपरोक्त गाडियों का ठहराव भरथना रेलवे स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया। उक्त गाड़ियों का संचालन निरंतर जारी है किन्तु इनमे से किसी भी ट्रेन का ठहराव कोरोना काल के बाद भरथना स्टेशन पर नहीं दिया गया है. जिसके चलते स्थानीय निवासी तथा व्यापारी काफी परेशान है.

भरथना क्षेत्र व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी बडा है। जिसके चलते क्षेत्रीयजनों को शिक्षा, चिकित्सा, व्यापारिक कार्यों हेतु महानगरों तक आवागमन हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। भरथना नगर की जनता उक्त ट्रेनों के ठहराव हेतु भरथना नगर की जनता रेल मंत्री को संबोधित सैकड़ों ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपे जा चुके है जिसके बाद भी भरथना नगर के वाशिंदों की समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है. नगर की जनता की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व चलने वाली ट्रेनों का पुनः ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु एक लिखित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया है.

ज्ञापन देने के दौरान उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विमल पोरवाल(बंटी), प्रदीप पोरवाल (रज्जन), ओम प्रताप सिंह (बंटू गौर), जिला प्रभारी रवि पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश पोरवाल, देवाशीष चौहान, त्रिलोकी पोरवाल, रीतेश सिंह, चन्दन शर्मा, डॉ. संकल्प दुबे, दलविंदर सरदार,अनुग्रह पोरवाल समेत सैकड़ों की संख्या में समाज सेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

फोटो – स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते भरथना के नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *