सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत निश्चय पोषण पोटली का हुआ वितरण
भरथना: कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके कस्बे के आठ टीबी रोगियों को निश्चय पोषण पोटली का वितरण किया गया. यह पहल प्रधानमन्त्री की योजनाओं का हिस्सा है. पोषण पोटली में मरीजों के लिए विशेष रूप से प्रोटीन पाउडर, सोयाबीन की बड़ी, भुने चने, मूंगफली, अरहर और मूंग की दाल जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल किए गए हैं।
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीवी रोग से ग्रसित कस्वा के मंदिर दान सहाय निवासी रानी देवी, ग्राम मुडैना निवासी श्री कृष्ण व पातीराम, नगला महान निवासी ताले सिंह, जारपुरा गाँव की मालती, बनामई गाँव के सत्यवीर तथा भरथना वृद्धाश्रम के गिरधारी लाल को निश्चय पोषण पोटली का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें समय से दवाई खाने व पूर्ण उपचार कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।.
जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना के अधीक्षक ने बताया कि टीवी खोजों अभियान के तहत हमारी टीम कस्बे में टीवी मरीजों को खोज रही है. साथ ही जो लोग टीवी रोग से ग्रस्त है उन्हें हर संभव उपचार मुहैया कराया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निश्चय पोषण पोटली का वितरण किया गया है. जिसमे टीवी मरीजों के लिए पोषण युक्त आहार उपलब्ध है।.
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित, डॉ. जीतेन्द्र बाजपेई, अखिलेश सक्सेना, जयंत प्रकाश, सौरभ , राजेश तिवारी समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Report By – Ashutosh Bajpai Etawah / Nitin Dixit Etawah