ब्रजेश पोरवाल पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त7017774931
भरथना: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भरथना के शुक्लागंज में स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, जिससे शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट में कुमारी साक्षी यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल में छात्र विशाल कुमार ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया, जबकि 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रभास द्वितीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इस सफलता पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। प्रधानाचार्य ने टॉपर्स को पुष्पमालाएं पहनाकर एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रसाद एवं विनीत यादव ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।